Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2022 में बसपा की सरकार आई तो प्रदेश में महान संतों के नाम पर अस्पतालों का निर्माण कराएंगे: मायावती

 
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अगर 2022 में यूपी में हमारी सरकार बनती है तो ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों के महान संतों के नाम पर अस्पतालों व सुविधायुक्त ठहरने के स्थानों का निर्माण कराया जाएगा।


उन्होंने कहा कि चार बार बनीं बसपा की सरकार में सभी वर्गों के महान संतों के नाम पर अनेक जनहित योजनाएं शुरू की गई थीं जिसे बाद में आई सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता व द्वेष की भावना के चलते बदल दिया। चार बार बनी बीएसपी सरकार ने सभी वर्गों के महान संतों के नाम पर अनेक जनहित योजनाएं शुरू की थीं और जिलों के नाम रखे थे जिसे बाद में आई सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता और द्वेष की भावना के चलते बदल दिया था। बसपा की सरकार बनते ही इन्हें फिर से बहाल किया जाएगा: बसपा प्रमुख मायावती 


बीएसपी सुप्रीमो ने खेला सवर्ण कार्ड
राजनीति में एक बार फिर से बीएसपी ने सवर्ण समाज के लोगों में अपनी पैठ बनाने के लिए सवर्ण कार्ड खेला हैं जिस प्रकार से बीजेपी कांग्रेस और सवर्ण पार्टिया  बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के नाम पर अपनी राजनिति के बल पर दलितों को लुभाती आ रहीं हैं अब वहीं राजनिति भाषा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी दिखाई दे रही है अब देखना है बहनजी का ये राजनिति का दाव कितना कारगर साबित होगा। राजनीति के विशेषज्ञों का मानना हैं कि बीएसपी पार्टी सवर्ण जाति के कुछ प्रतिशत वोटों को भी हासिल कर पाती हैं तो वो उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की एक मजबूत दावेदार साबित होगी।


Post a Comment

0 Comments