Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बहुजन समाज पार्टी ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

फगवाड़ा : पंजाब की कांग्रेस सरकार में हो रही छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर फगवाड़ा विधानसभा में बीएसपी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। बहुजन समाज पार्टी पंजाब के प्रधान जसवीर सिंह गड़ी की अगुआई में पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम घोटाले की निष्पक्ष जाच करवाने की मांग को लेकर सोमवार को गुरु हरगोबिंद नगर में बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने तथा कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल जो कि घोटाले के समय विभाग के निदेशक थे, के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एडीसी राजीव वर्मा को सौंपा। जसवीर सिंह गड़ी ने किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि अध्यादेश रद करने तथा फसलों का एमएसपी जारी रखने की मांग की।




पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि मंत्री धर्मसोत तथा मौजूदा विधायक एवं तत्कालीन निदेशक धालीवाल सहित अधिकारियों ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम में करीब 64 करोड़ का घोटाला किया है। उन्होंने बताया कि एडिशनल चीफ सचिव द्वारा मुख्य सचिव पंजाब सरकार विन्नी महाजन को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार कुछ ऐसी संस्थाओं को पैसा जारी किया गया है जो कि अस्तित्व में ही नहीं हैं। उन्होंने मंत्री धर्मसोत व विभागीय अधिकारियों पर विद्यार्थियों के हक पर डाका डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे सहन नहीं किया जाएगा। ज्ञापन पत्र में कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को तुरंत प्रभाव के साथ बर्खास्त करने, स्कालरशिप की राशि का आडिट किसी निष्पक्ष एजेंसी से करवाने, घपले की जाच जिम्मेवार आधिकारियों से करवाने की मांग प्रमुख तौर पर की गई है। इसके अलावा अनुसूचित जातियों के लिए लागू सभी स्कीमों का मुकम्मल आडिट करवा कर सार्वजनिक करने, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम की सारी बकाया राशि जारी करने तथा इस स्कीम में विद्यार्थियों का बिना फीस अदायगी दाखिला दोबारा लागू करने की माग भी की है।


Post a Comment

0 Comments