राजस्थान के सियासी संकट के बीच बसपा हाई कोर्ट की डबल बेंच का रुख कर सकती हैं बसपा से कांग्रेस में शामिल बीएसपी अपने बागी विधायकों मर्जर को लेकर मामला अभी राजस्थान हाई कोर्ट की सिंगल बेंच में हैं. ऐसे में अब पार्टी विचार कर रही हैं इस मामले को हाई कोर्ट की डबल बेंच में ले जाने की. इस मामले को बीएसपी डबल बेंच में अर्जी लगा सकती हैं. पार्टी ऐसा इसलिए कर रही हैं कि बागी विधायकों को बाड़ेबंदी में रखा गया हैं. जिससे नोटिस की तामील होने में परेशानी आ रही हैं. हाई कोर्ट ने बसपा के विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर नोटिस जारी किए थे. बीएसपी मंगलवार या बुधवार को इस मामले पर अर्जी दाखिल कर सकती हैं।
विधायकों के विलय को चुनौती
विलय को चुनौती देने के मामले में बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. ऐसे मामले में प्लांनिंग और लीगल राय को लेकर राजस्थान से लेकर यूपी और दिल्ली तक विचार चल रहे हैं. बीएसपी किसी भी तरह से बागी कांग्रेस तथा अपने बागी विधायकों को सबक सिखाने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती जी ने राजस्थान के सियासी संकट के बीच कहा था कि बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय के खिलाफ सुप्रीकोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे। ऐसे में बसपा उस पर अमल करती हुई दिखाई पड़ रही हैं. अब देखना है कोर्ट में क्या होता हैं।
आगे पढें: एक थी नवरुना- कुमार अंशुमान
0 Comments