बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी ने एक बार भी सरकार पर हमला बोला है और विपक्षी दलों दलगत राजनिति से ऊपर उठकर जनहित के मुद्दे सदन में उठकर सरकार व प्रशासन को जवाब देह बनाएं.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि प्रदेश में सत्ता व विपक्ष के विधायकों से मेरी पुरजोर अपील है कि वे विधानसभा के चल रहे वर्तमान सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के विशेष मुद्दों को जरूर प्रभावी ढंग से सदन में उठाकर शासन/ प्रशासन को जिम्मेदार व जवाबदेह बनायें। व्यापक जनहित की यही माँग है। वैसे तो विकास का मुद्दा सरकार के एजेण्डे से काफी हद तक गायब है, किन्तु महिला उत्पीड़न तथा दलितों, मुस्लिमों व ब्राह्मण समाज आदि की द्वेष की भावना से हो रही हत्यायें व अन्य अत्याचार आदि की अर्थात यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर आवाज जरूर उठायें, समय की यह माँग है।
उत्तर प्रदेश का विधान सभा सत्र काल से शुरू हुआ हैं इसके बीच विधायको के द्वारा हंगामा किया गया था जिसके कारण विधान सभा सत्र को ठीक ढंग से नहीं चलने दिया गया था।
0 Comments