Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर एक साथ भाजपा, सपा और कांग्रेस तीनों पर निशाना साधा है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी ने ट्वीट के माध्यम से सरकार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है. वर्तमान में यूपी में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बेहद दयनीय बताया। 


उन्‍होंने आरोप लगाया कि यूपी में सभी वर्गों-धर्मों और खासकर दलितों के साथ आए दिन द्वेष, उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या आदि की मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही हैं। ये घटनाएं साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय है। इन घटनाओं के प्रति सरकारी लीपापोती से हालात और बिगड़ रहे हैं. सरकार इस पर ध्यान दे। 


मायावती ने कहा कि इन जघन्य घटनाओं से स्पष्ट तौर पर जनता को सपा और भाजपा सरकार की कार्यशैली में कोई खास अन्तर देखने को नहीं मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी के राज में तो यहाँ पीड़ितों की एफआइआर तक भी नहीं दर्ज की जाती थी। बसपा अध्‍यक्ष ने कहा कि उस दौरान मीडिया भी आज की तरह उतना सक्रिय नहीं था।

Post a Comment

0 Comments