बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी आजमगढ़ के बड़गांव में हुई बहुजन समाज के लोगों की हत्या तथा लखीमपुर खीरी में हुई दलित नाबालिक लड़की की बलात्कार के बाद की हत्या पर सपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ के बांसगाँव में दलित प्रधान सत्यमेव जयते पप्पू की स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या में नृशंस हत्या व 1 अन्य की कुचलकर मौत की खबर अति-दुःखद। यूपी में दलितों पर इस प्रकार की हो रही जुल्म-ज्यादती व हत्या आदि से पूर्व की सपा व बीजेपी की वर्तमान सरकार में फिर क्या अन्तर रह गया है? साथ ही बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है।
मामले क्या हैं?
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजगमढ़ में 24 घंटे के दौरान तीसरी हत्या होने के बाद गुस्से में सड़क पर उतरी भीड़ ने एक पुलिस चौकी को फूंक दिया है और कई गाड़ियों को भी आग लगा दी है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तरवांं इलाके के गांव बांसगांव ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ़ पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के विरोध में उतरे ग्रामीणों ने बोंगरिया पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर पहुंचे और बुलाकर 42 वर्षीय प्रधान को मारी गोली। पुलिस और पब्लिक की भगदड़ में एक बच्चे की मौत हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ क्षेत्र के माननीय सांसद हैं और उस क्षेत्र में अखिलेश यादव ने लोगों की स्थिति सुधारने के लिए और ऐसी घटनाओं रोकने के लिए कोई भी साहसिक कदम नहीं उठाए यह बड़े ही दुख की बात है।
लखीमपुर खीरी: घर से डेढ़ सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में बालिका का शव देख लोग दहल उठे। गांव में काफी तलाश करने के बाद जब बच्ची का कोई पता नहीं चला तो परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर खेतों में खोज शुरू की। खोजबीन में घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में बालिका का शव मिल गया।
शव देख परिवार में कोहराम मच गयी। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बालिका की दोनों आंखें फूटी हुईं थी, उसके गले में उसी का दुपट्टा कसा था और दोनों पैर बंधे थे। घटनास्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि दलित नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करके दरिन्दौ ने गला दबाकर हत्या कर दिया गया है साथ ही बालिका की दोनों आंखे भी फोड दी गई है बालिका की हत्या उसी स्थान पर की गई, जहां पर शव पड़ा था। घटना से ग्रामीणों में रोष है।
0 Comments