बहुजन समाज पार्टी की ताकत दिन दुगनी रफ्तार से बढ़ रही हैं जिसका पूरा श्रेय बसपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जाता हैं जिनकी बदौलत बीएसपी का डंका अब सोशल मीडिया पर भी दिखाई देने लगा है बता दें कि बसपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा कल 18 जुलाई को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #बसपा_देश_की_जरूरत ट्रेंड चलाया गया जो देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा और बीएसपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा ये ट्रेंड जल्दी ही टॉप 1 पर लिस्ट हो गया।
बसपा की ताकत उसका कैडर की ताकत से बना उसका कार्यकर्ता समर्थक और वो आम वोटर हैं जो बीएसपी के साथ हमेशा जुड़ा हुआ है जो अपनी बसपा पार्टी तथा बहनजी के साथ सत्य और निष्ठा भाव से हमेशा पार्टी से जुड़ा हुआ है कि जिसकी सक्रियता अब सोशल मीडिया पर बीएसपी की धमक के साथ दिखाई देने लगीं हैं जबसे बहनजी ट्विटर पर एक्टिव हुई हैं उसी के साथ उनका समर्थक वर्ग भी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुका हैं।
अर्जुन सिंह लिखते कि मैंने BSP का वो दौर देखा जब D.M साहब स्वंय गांव में जाकर पूछते थे हैंडपंप, राशनकार्ड, आवास, बिजली, नाली सड़क आदि की सुविधा मिल रही हैं? #बसपा_देश_की_जरुरत
बीएसपी समर्थक ज्योति गौतम लिखतीं हैं कि इतिहास टकराने वालो का लिखा जाता हैं ना की तलवे चाटने वाले चमचों का ! चाहे बहुजनों में राजनैतिक मतभेद हो लेकिन हर बहुजन को ये पता है कि देश बहुजनों की सबसे बड़ी पार्टी बसपा ही है ! #बसपा_देश_की_जरूरत
बता दें कि बसपा के समर्थकों की ताकत तथा उसके जनाधार को इससे समझ सकते हैं कि बसपा बिना आईटी सेल के बीएसपी हेश टैग टॉप 20 में ट्विटर पर ट्रेंड करता है बसपा का कोई आईटी सेल नहीं ना कोई बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरह पैड वर्कर नहीं हैं जो पैसे के बदले ट्विटर पर ट्रेंड करता आया है ये बीएसपी का कार्यकर्ता और समर्थकों की ताकत हैं जो बीजेपी आईटी सेल को पीछे छोड़ रहा हैं और बहुजन समाज पार्टी को सोशल मीडिया पर भी मजबूत कर रहा हैं।
0 Comments