बलिया में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय का शव उनके आवास के पंखे से लटका मिला है मणि मंजरी राय के पिता जी का कहना है की यह सुसाइड नहीं हत्या हैं उनके पिता ने कहा है कि फर्जी भुगतान कराने वाले उनकी बेटी से परेशान हैं सुसाइड नोट में मणि मंजरी राय ने लिखा हैं उनको फसाया गया हैं।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तैनात एक महिला पीसीएस अफसर का शव पंखे से लटका मिला। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें लिखा हैं कि उनको रणनीति के तहत फंसाकर आत्महत्या करने को मजबुर किया गया हैं। बलिया जिले में मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर 2018 में तैनात हुई मणि मंजरी राय के पिता जय ठाकुर राय ने अपनी बेटी की मौत को आत्महत्या मानने से इन्कार करते हुई कहा है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं उसकी हत्या की गई हैं उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी की हत्या कर के शव को पंखे से लटका दिया गया हैं। जय ठाकुर राय ने बताया कि कागजों पर विकास नाम से फर्जी भुगतान कराने वाले उनकी बेटी से परेशान थे इसकी चर्चा उसने मुझसे कई बार की थी। मुझे शक हैं कि उन्ही लोगों ने मेरी बेटी की हत्या कर के लाश पंखे से लटका दी है। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेन्द्र नाथ ने कहा हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसकी जांच के साथ सुसाइड नोट की भी जांच की जाएगी।
आगे पढ़े: एक थी नवरुना- कुमार अंशुमान
0 Comments