Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ट्विटर पर शुरू हुआ छात्रों और मोदी सरकार के बीच दंगल

अब लगता है देर से आए पर दुरुस्त आए वाली कहावत चरितार्थ होते हुए दिखाई दे रही है अब छात्रों का गुस्सा सरकार के ख़िलाफ़ दिखाई देने लगा हैं कॉविड महामारी के समय में सरकार का जेईई नीट और अन्य एग्जाम करने को लेकर छात्र पहले से ही सरकार से नाराज़ दिखाई दे रहे थे वहीं देश में जेईई-नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर कई विद्यार्थी और राजनीतिक दल केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं. वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की मांग है कि नई वैकेंसी निकाली जाए निजीकरण बंद किया जाए जो भर्ती निकाली गई है उनकी परीक्षाएं जल्द हों और उनके परिणाम जल्दी आएं.


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने अपनी मांगो को लेकर अब लगता है छात्रों ने कमर कस ली है। इसी मांग को लेकर छात्रों के द्वारा ट्विटर पर #SpeakUpforSSCRailwayStudents ट्रेंड कराया गया जो जल्दी ही टॉप ट्रेंड में ट्रेंड होने लगा. इसके साथ अन्य ट्विटर ट्रेंड छात्रों के द्वारा ट्विटर पर चलाएं जा रहे है।

#SSCdeclareCGLresults #StudentsDislikesModi #BoycottSSCchairmain #speakupforteachers #SpeakUpForUPSSSCStudents 
जो ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं।


दरअसल, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की ख़ास नाराज़गी सर्विस सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) की कंबांइड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) 2018 की टियर-3 परीक्षा के परिणामों को न घोषित करने को लेकर है. साथ  2019 में आई रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिग्रीज़ (एनटीपीसी) पदों की परीक्षा न आयोजित कराने को लेकर भी अपना ग़ुस्सा जता रहे हैं। साथ ही छात्रों का गुस्सा गोदी मीडिया पर भी फुट रहा हैं जो अब सरकार की पिछलग्गू की तरफ दिखाई दे रही हैं जिसका अब जनमानस के साथ कोई सरोकार नहीं रहा है वो वहीं दिखती हैं वहीं बात करती है जो सरकार चाहती हैं भारत में अब मीडिया अपना वजूद खो चुकी हैं।


Post a Comment

0 Comments