बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी ने यूपी में हो रही हत्याओं को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला और यूपी के हरदोई में हुई तीन लोगो की हत्या पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि यूपी के हरदोई जिले के आश्रम में तीन लोगों की सोते समय ईट पत्थर से कूचकर हत्या अति-दुःखद व ऐसी बढ़ती आपराधिक घटनायें अति-चिन्ताजनक. घटना से पूरे इलाके में भय व सनसनी का माहौल व्याप्त. सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा।
क्या मामला है
उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के टड़ियावां के कुआंमऊ सिमरौली गांव के एक ही परिवार के 3 लोगों की बेरहमी से ईट पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. तीनों लोगों की रात के समय ईट पत्थर से कूचलकर वारदात को अंजाम दिया गया है. एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
ग्राम कुआंमऊ में एक आश्रम में रहने वाले बाबा, उसका पुत्र और कथित शिष्या की ईंट पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी गई. तीनों लोगों के शव ग्राम के पास ही बने आश्रम के कमरे में पड़े मिले. कुआंमऊ निवासी हीरा दास (70) अपने पुत्र नेतराम (40) और कथित शिष्या मीरा दास (65) के साथ गांव से कुछ दूरी में पर बने आश्रम में रहते थे।
0 Comments