Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर शव जलाया

आगरा में  एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर शव जलाया, ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आज सुबह तीनों के शव जली अवस्था में घर के अंदर मिले. जिसमे मारने वालों में पति, पत्नी और जवान बेटा शामिल हैं. आगरा पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद शवों को जलाने का प्रयास किया गया प्रतीत होता है एडीजी सहित पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंचे हैं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।


यूपी में जंगलराज चरम पर पहुंच चुका हैं पुलिस का खौफ अपराधियों में खतम हो चुका हैं पुलिस को आशंका है कि तीनों की हत्या गला घोंट कर की गई है और इसके बाद गैस सिलेंडर से आग लगाने की कोशिश की गई है. जिस कमरे में तीनों के शव मिले हैं उसमें रखे गैस सिलेंडर से पाइप निकला पड़ा मिला है. पुलिस जांच में जुटी है जानकारी के मुताबिक, घटना थाना एत्माद्दौला के नगला किशनलाल की है।


यहां मूलरूप से मथुरा में बल्देव के चौड़ा बंबा निवासी 57 वर्षीय रामवीर करीब 30 वर्ष से रह रहे थे तीन कमरों के घर में वे बाहर के कमरे में परचून की दुकान करते थे। परिवार में रामवीर के साथ उनकी 55 वर्षीय पत्नी मीरा और बेटा 23 वर्षीय बबलू था बताया जा रहा है कि रात साढ़े ग्यारह बजे तक परचून की दुकान खुल रही थी सुबह पांच दुकान खुल जाती थी रविवार शाम को ही रघुवीर ससुराल से लौट कर घर आये थे।

Post a Comment

0 Comments