पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. वह लम्बे समय से बीमार थे और कौमा में थे. उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्विटर के माध्यम से की है।
पर्व राष्ट्रपति के निधन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावाती ने अपना दुःख प्रकट करते हुए कहा कि देश की जानीमानी राजनीतिक हस्तियों में एक पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के इलाज के दौरान आज निधन की खबर अति-दुःखद। उनके शोकसंतप्त परिवार व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना। सौम्य व सभ्य स्वभाव के श्री मुखर्जी के लम्बे राजनीतिक जीवन व देशसेवा समर्पन को हमेशा याद किया जाता रहेगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी को भावभीनी श्रद्धांजली!
भारत की राजनीति ने आज एक सच्चा रत्न खोया है.
प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 बीरभूम जिले के मिरती गांव में 11 दिसंबर, 1935 को हुआ था. उनके पिता कामदा किंकर मुखर्जी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे और 1952 से 1964 के बीच बंगाल विधायी परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि रहे। उनकी मां का नाम राजलक्ष्मी मुखर्जी था प्रणब मुखर्जी का 13 जुलाई 1957 को शुभ्रा मुखर्जी से विवाह हुआ था। उनके दो बेटे और एक बेटी है
0 Comments