बुलंदशहर में बाइक पर अपने चाचा के साथ जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को कुछ मनचलों की वज़ह से जान गवानी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाना सादा और अपना दुःख व्यक्त किया. बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के डेरी स्कनर गांव की रहने वाली होनहार छात्रा की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत हो गई छात्रा विदेश में छात्रवृति पर पढ़ाई कर रही थी कोरोना महामारी के समय अपने घर नोएडा आईं हुई थी।
छात्रा के पिता एक चाय की दुकान चलाते हैं उसकी बेटी पढ़ाई में बहुत होशियार थी उसके बारहवीं कक्षा में 98 फ़ीसदी अंक आने के बाद उसने अमेरिका के बोबसन कालेज में छात्रवृति की परीक्षा दी थी और छात्रा पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई थी। छुट्टी पर नोएडा आने पर अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही थी कि रास्ते में कुछ मनचलों के द्वारा उसका पीछा किया और कभी वो उस पर कमेंट्स करते कभी उसको बाइक पर आगे पीछे हो कर ओवरटेक करते जिसके कारण उसकी बाइक टकरा गई इस हादसे में उसकी दुखद मौत हो गई ।
मायावती जी ने यूपी सरकार से तुरन्त दोषियों के विरुद्ध सख़्त कानूनी करवाई की मांग की और कहा बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियाँ आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर माँग है।
आगे पढें: 2022 में बसपा की सरकार आई तो प्रदेश में महान संतों के नाम पर अस्पतालों का निर्माण कराएंगे: मायावती
0 Comments