बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती जी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी बहन कुमारी मायावती जी हमेशा से योगी सरकार पर लगातार हमला बोलती रहती हैं गाजियाबाद में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार में कोरोना महामारी के समय से ज्यादा अपराधियों का क्राइम प्रदेश में हावी हैै उत्तर प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज जारी हैं।
पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात् यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे। अभी हाल ही में, यू.पी के जंगलराज में, गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में, पत्रकार श्री विक्रम जोशी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल किया गया, जिनकी आज मृत्यु हो जाने पर दुःखी परिवार के प्रति बी.एस.पी की गहरी संवेदनायें। साथ ही, बी.एस.पी. की यह भी माँग है कि यू.पी सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आज जो कुछ भी मदद करने की बात कही गई है तो उसे सरकार समय से भी दे और इसके लिए पीड़ित परिवार को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े तो यह बेहतर होगा।
साथ ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) के अमरोहा से सांसद कुंवार दानिश अली जी ने भी योगी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा यूपी में जंगलराज चल रहा हैं ग़ाज़ियाबाद पुलिस अगर सचेत होती तो पत्रकार #VikramJoshi की हत्या को टाला जा सकता था। कानपुर हो या ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने हर शहर को गुंडों और माफिया के हवाले कर दिया है सरकार और पुलिस तब जागती है जब गुंडे और बदमाश अपना काम अंजाम दे चुके होते हैं।
आगे देखिये: बिहार में अभी नहीं होगा चुनाव, कोरोना और बाढ़ के कारण चुनाव आयोग ने 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव किए स्थगित
0 Comments