कोरोना के कारण बिहार में उपचुनाव को स्थगित कर दिए गए हैं. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से पत्र जारी कर दिया गया हैं. पत्र में आयोग ने साफ तौर पर कहा हैं कि यहां जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी वैसे ही चुनाव कराए जाएंगे. बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में कुल 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि राज्यों में कोविड-19 महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सात सितंबर तक होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उप-चुनाव स्थगित कर दिए हैं. केवल आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को स्थगित किया गया है. बिहार के सांसद वैद्यनाथ महतो के निधन से वाल्मिकीनगर लोकसभा खाली हो गया था. नियम के अनुसार सीट खाली होने के 6 महीने के अंदर वहां उपचुनाव कराया जाता है. ऐसे में यहां उपचुनाव होना था. लेकिन बाढ़ और कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने 7 सितंबर तक उपचुनाव को टाल दिया हैं.
चुनाव आयोग ने अपने पत्र में मीडिया में चलाए जा रहे खबरों खंडन करते हुए कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि सात सितंबर को होने वाले केवल आठ सीटों के उपचुनाव को स्थगित किया गया है. जबकि कुल 57 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं जिसमें एक लोकसभा सीट शामिल है. 24 जुलाई को होने वाली आयोग की बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी. बिहार समेत देश के अन्य राज्यों के जिन 8 सीटों पर उपचुनाव को स्थगित किया गया उसमें बिहार के वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट, असम के सिबसागर (SC), तमिलनाडु के थिरुवोट्टियुर (SC) और गुड्डियाट्टम (SC), मध्यप्रदेश के आगर (SC) , उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (SC) और 95, टुंडला (SC) और केरल राज्य के छावरा (SC) विधानसभा सीट शामिल है।
0 Comments