Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर का मोदी सरकार को झटका कृषि बिल के विरोध में कैबिनेट से इस्तीफा दिया।

कृषि से संबंधित अध्याधेश लाने वाली मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी हरसिमत क़ौर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर के दी भाजपा की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल अध्याधेश का विरोध कर रही है. परंतु गुरुवार को जब बिल को लोकसभा में पेश किया गया तो शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल ने इस बिल का पुर्ण विरोध किया. जब सरकार में उनकी बात नहीं सुनी गई तो सरकार को बड़ा झटका देते हुए कहा कि हरसिमरत कौर बादल मंत्रीपद से इस्तीफा देंगी. हालांकि, शिरोमणि अकाली दल का सरकार को समर्थन जारी रहेगा. बता दें कि हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं.  

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं. इससे 20 लाख किसानों पर असर पड़ेगा. आजादी के बाद हर राज्य ने अपनी योजना बनाई. पंजाब की सरकार ने पिछले 50 साल खेती को लेकर कई काम किए. पंजाब में किसान खेती को अपना बच्चा समझता है. पंजाब अपना पानी देशवासी को कुर्बान कर देता है.वहीं हरसिमरत कौर ने कहा कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है।


कृषि अध्यादेश को लेकर ज्यादातर राजनीतिक दल किसानों के समर्थन में हैं. कांग्रेस और पंजाब सरकार किसानों के साथ है. शिरोमणि अकाली दल भी इस मसले पर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी है. एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद अकाली दल ने कृषि अध्यादेशों से जुड़े बिल पर सरकार का विरोध करने का ऐलान किया है.

वहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी किसानों के समर्थन में कृषि अध्यादेश का विरोध में ट्वीट किया कि संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किये बिना ही, कल पास कर दिये गये हैं। उससे बी.एस.पी. कतई भी सहमत नहीं है। पूरे देश का किसान क्या चाहता है? इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।

पंजाब के सीएम ने दी थी चुनौती

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को एनडीए गठबंधन छोड़ने की चुनौती दी थी. गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बादल परिवार अब भी सरकार के साथ चिपके हुए हैं, जबकि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ बिल ला रही है. ऐसे में शिरोमणि अकाली दल के नौटंकी से पंजाब के किसानों का नुकसान वापस नहीं होगा, जो उन्होंने पहले किया है. 


  

Post a Comment

0 Comments