Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आज भारत के स्वतंत्रता दिवस पर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है अचानक लिए गए महेंद्र सिंह धोनी के इस निर्णय से क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ा निराश कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के अपने पोस्ट के ज़रिए इसका एलान किया है. महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'आप लोगों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यावाद. शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए.'

उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपने करियर के तमाम उतार चढ़ाव को 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाने से बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में दिखाया.

महेंद्र सिंह धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. सुरेश रैना ने शनिवार (15 अगस्त) को एमएस धोनी को औपचारिक रूप से सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। CSK के ऑलराउंडर ने अपने कप्तान की तरह इसे इंस्टाग्राम पोस्ट में आधिकारिक बना दिया।

"यह आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था, माही मेरे दिल में गर्व के साथ, मैं इस यात्रा में शामिल होने का चयन करता हूं। धन्यवाद भारत। जय हिंद! (Sic)".


Post a Comment

0 Comments