देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 16 लाख पार कर चुकी है. पिछले 30 दिनों में देश में 11 लाख से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं देश में बीते 24 घंटे में 55000 नये केस सामने हैं. नये मरीजों के रोज-रजा रहे नये मामले रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 786 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में बीएसपी प्रमुख मायावती जी ने ईद के मौके पर योगी सरकार से मांग की है. सरकार कोरोना महामारी काल में जेलों से छोटे मोटे कैदियों को रिहा किया जाए. कोरोना महामारीकाल में जब जेलों में कैदियों की संख्या घटानेे पर देश में आम राय है, उसके मद्देनजर खासकर कोरोना नियम उल्लंघन व छोटे-मोटे अपराधों में कैद मुस्लिमों को रिहा करने की यूपी के सीएम से पुरजोर अपील ताकि वे लोग कल अपने परिवार के साथ बकरीद का त्योहार मना सकें।
आगे पढें: बहुजन समाज से आने वाले महामंडलेश्वरस्वामी को भूमि पूजन में शामिल नहीं करने पर बीएसपी प्रमुख की सलाह।
0 Comments