Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग़ौर फ़रमाइये, रोते हुए बच्चे की शर्ट पर लिखा है “Apna Time Ayega”

ग़ौर फ़रमाइये, रोते हुए बच्चे की शर्ट पर लिखा है “Apna Time Ayega” दलितों का टाइम चुनाव के दिन आयेगा, जब भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ किया जायेगा। बच्चे की शर्ट पर लिखा मैसेज उस बहुजन समाज के लिए एक संदेश की तरह हैं कि अगर अपना समय लाना हैं तो संघटित हो कर संघर्ष करना पड़ेगा बाबा साहेब  डॉ भीमराव अंबेडकर के कहे अनुसार समाज को अपने हक के लिए खुद लड़ाई छेड़नी होंगी सवर्ण समाज से अब बहुजन समाज को सीखना होगा कि कैसे खुद की सत्ता स्थापित की जाती हैं ये वहीं सवर्ण समाज है जो पहले कांग्रेस से साथ जुड़ा हुआ था आज भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है सवर्ण समाज की अनेकों पार्टियों होने के वावजूद भी सारा सवर्ण समाज केवल और केवल बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को भी एक मुस्त वोट कर रहा हैं और अपनी सत्ता हासिल कर रहा है जिसका साथ बहुत हद तक बहुजन समाज द्वारा दिया जा रहा हैं पर बहुजन समाज का वोट मिलने के बावजूद भी बहुजन समाज हमेशा से ठगा जा रहा हैं इसलिए बहुजन समाज को बस एक अपनी पार्टी चुन लेनी चाहिए और बस उसी को वोट करना होगा तभी बहुजन सत्ता हासिल की जा सकती हैं इसके लिए बहुजन समाज को खुद तर्क संगत बन कर सीखना होगा वरना आने वाला समय बहुजन समाज के लिए कुछ भी अच्छा नहीं होगा बहुजनों का टाइम तभी आयेगा, जब कांग्रेस और उसकी संतान भाजपा का सूपड़ा साफ़ किया जायेगा। इसके लिए बहुजन समाज को जागरूक बनाना होगा और चमचों से सावधान रहना होगा। बहुजन समाज को तोड़ने के लिए ही बहुत सी न नई पार्टियों खड़ी की जा रही हैं आप के ही नेताओं को आप की नज़रों में गिराया जाएगा जबकि उन्होंने हमेशा आप की और समाज की हमेशा सेवा की है इसके लिए समझना पड़ेगा ऐसा क्यों हैं और कैसे कोई न्यू पार्टियों इतनी जल्दी अस्तित्व में आ जा रही हैं इससे नुकसान इसकी पार्टी का नहीं बहुजन समाज का ही होता हैं। बीजेपी जितना सोचती है आप वहां तक नहीं सोच सकते आप पर संसाधन नहीं मीडिया नहीं पैसा नहीं बस एक वोट की संगठन की ताकत है जिसे हमेशा कुछ जगह बांट दिया जाता हैं और चमचे खड़े कर दिए जाते हैं  इसलिए तर्क संगत बन कर है अपनी एक पार्टी को ही वोट करो और बहुजन सत्ता हासिल करो।

Post a Comment

0 Comments