हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी में हुआ बड़ा फेर बदल बहुजन समाज पार्टी के बहुत ही सम्मानित व कर्मठ नेता तथा चिराग हॉस्पिटल गुडगाँव के मालिक जननायक जनता पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ फिर से बहुजन समाज पार्टी में वापसी की इसके साथ ही आदरणीय डाँ श्याम लाल जी को हरियाणा प्रदेश महासचिव बनाया गया इससे बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों में नया जोश और उमंग के साथ बहुजन समाज पार्टी की मान्य राष्ट्रीय अध्यक्षता बहन कुमारी मायावती जी धन्यवाद किया गया इससे साथ ही अन्य पदाधिकरियों की नियुक्ति प्रदेश में की गई है ।
सभी सम्मानित नवनियुक्त पदाधिकारीयो को हार्दिक मंगलकामनाये।
बसपा सुप्रीमो के निर्देशानुसार बसपा हरियाणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें
1. डॉ श्यामलाल जी प्रदेश महासचिव
2. महेंद्र कुराड़ जी को प्रदेश सचिव
3. आशीष खनगवाल जी को प्रदेश सचिव
4. डॉ राजेश महेंदीया जी प्रदेश कार्यकारिणी
5. डॉ संजय चोपड़ा जी प्रदेश कार्यकारिणी
6. संजय बौद्ध जी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
जय बसपा विजय बसपा का नारा दिया।
0 Comments