Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को किया गिरफ़्तार, पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी।

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। ज्योति ने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं। वो पिछले साल पाकिस्तान भी गई थी। इस दौरान उसने पाकिस्तान के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। ज्योति कौन है और पाकिस्तान के टच में कैसे आई? आइए जानते हैं।

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। अपने फेसबुक पर दी जानकारी में उसने अपने होमटाउन हिसार बताया है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ज्योति एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है।

पिछले साल गई थी पाकिस्तानज्योति ने पिछले साल पाकिस्तान का दौरा किया था। वो पाकिस्तान हाईकमीशन भी गईं थी। इस दौरान उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। उसने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की थी। उसने इसकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान हाईकोर्ट में @navankurchaudhary से मुलाकात हुई, देसी अंदाज में यात्रियों से बातचीत साझा करके खुशी हुई क्योंकि हम दोनों हरियाणवी हैं। व्लॉग आज ही यूट्यूब पर अपलोड कर रही हूं। @jaanmahal_video पाजी से तो काफी पहले से जुड़े हुए हैं, हम सिख तीर्थयात्री के रूप में एक साथ पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं, उनसे मिलना वाकई अद्भुत था।

Post a Comment

0 Comments