Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संत रविदास की प्रतिमा तोड़े जाने पर आक्रोश

कुर्था थाना अन्तर्गत धर्मपुर पोंदिल गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की घटना की बसपा जिला कमिटी ने निंदा की है। बसपा कुर्था विधानसभा प्रभारी सह जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव ने विरोध जताते हुए कहा कि यह घटना केवल एक मूर्ति को खंडित करने की नहीं, बल्कि बहुजन समाज की आत्मा पर चोट है। यह देश में अभी भी मौजूद उस कट्टर मानसिकता का प्रतिबिंब है जो समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय की भावना को तोड़ना चाहती है। हम इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

बसपा यह मांग करती है कि प्रशासन तत्काल इस घटना की जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कानून के अनुसार कड़ी सजा दिलाए ताकि समाज में पुन: ऐसा कृत्य करने की कोई हिम्मत न कर सके। हम सभी समाज के लोगों से अपील करते हैं कि शांति बनाए रखें और एकजुट होकर सामाजिक सौहार्द्र की रक्षा करें। विरोध जताने वालों में बसपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, वंशी प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर राम, बब्लू कुमार, मुस्तकीम अंसारी, आशिक हुसैन, हैदर अली, नवीन पासवान आदि शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments