इटावा : शिवपाल यादव का बीजेपी को लेकर बड़ा बयान सामने आया, शिवपाल यादव ने कहा, ‘भाजपा उन्हें शुरू से ही प्रलोभन दे रही थी. सामाजिक न्याय यात्रा के दौरान तो भाजपा ने केंद्रीय मंत्री व तीन एमएलसी बनाने तक का आफर दिया था, लेकिन परिवार की एकता पर सब कुर्बान कर दिया।
शिवपाल यादव ने कहा, ‘क्षेत्र के लोगों और नेताजी मुलायम सिंह यादव की बात मानते हुए भाजपा सरकार को हटाने के लिए उन्होंने अपना पिछला अपमान बर्दाश्त किया और अपनी पार्टी को कुर्बान करके सपा से सुलह कर ली।
#News #shivpalsinghyadav #UPElections2022 #UttarPradesh
0 Comments