लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj party) की मुखिया मायावती (Mayawati) इस समय 2022 के विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Election 2022) की तैयारी में जुटी हैं और लखनऊ (Lucknow) में लगातार बैठकें कर रही हैं. हालांकि, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की अपेक्षा सत्ता पक्ष पर कम आक्रामक नजर आ रही हैं. बसपा चीफ लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. उन्होंने सोमवार को अपने ट्वीट के जरिए दूसरे दलों खासकर बीजेपी पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
मायावती ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि- भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दुःखद।
0 Comments