बहुजन समाज पार्टी ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीएसपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. बीएसपी की ओर से पिछले हफ्ते पहली लिस्ट जारी की गई थी जिसमें 14 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.
मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन किया है. बीएसपी 117 विधानसभा सीट में से 20 पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, अमृतसर सेंट्रल से दलबीर कौर, करतारपुर से बलविंदर कुमार, जालंधर पश्चिम से अनिल मिनिया और शाम चौरासी से महिंदर सिंह चुनाव लड़ेंगे.
0 Comments