लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने आज दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट (Second List) जारी कर दी है. साथ ही बीएसपी चीफ मायावती (Bsp chief) ने चुनाव के लिए नारा दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि बसपा कार्यकर्ता पार्टी को 2007 की तरह सत्ता में लाने में पूरी क्षमता से कार्य करेगा. मायावती ने ये नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे.
'हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है' -बसपा का नारा
इसके साथ उन्होंने कहा कि आज मैं यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 55 सीटों में से 51 प्रत्याशियों की सूची की घोषणा कर रही हूं. इस बार हमने ‘हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है’ का नारा दिया है. मायावती ने ये नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे.
बसपा ने पहले चरण के लिए कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा
बुधवार को ही बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी चुनाव (UP Chunav 2022) के पहले चरण के मतदान के लिए शेष पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया था और 7 सीटों पर प्रत्याशी बदले. बीएसपी ने पहले चरण के लिए कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा की.
0 Comments