Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार के माता पिता की कोरोना से हुई मौत

आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार के पिता के बाद आज सुबह मां विजय लक्ष्मी की भी कोरोना से मृत्यु हो गई। उनके पिता का एक दिन पहले देहांत हो गया था। कमिश्नर के पिता आरसी मीणा और मां विजय लक्ष्मी 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए नोएडा के अस्पताल में भर्ती किया गया था।


रविवार को कमिश्नर के पिता आरसी मीणा (74) ने नोएडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार हुआ था। कमिश्नर के पिता उपसचिव भारत सरकार से सेवानिवृत्त थे। वह मंडलायुक्त आवास मे ही साथ रहते थे।


रक्षा बंधन के त्यौहार पर उनकी दोनों बहनें यहां आईं थीं। उनमें से एक बंगाल कैडर की आईएएस को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था। एक अन्य बहन भी माता-पिता और बहन के संक्रमित होने पर उनकी देख-रेखे के लिए एक होटल में ही ठहरी हुईं थीं। कमिश्नर का पूरा परिवार क्वारंटाइन था। बाद में मंडलायुक्त अपने पिता की देखरेख के लिए नोएडा पहुंच गए थे। वह रोज डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते थे।


आधा दर्जन लोग हुए थे संक्रमित..

मंडलायुक्त शिविर कार्यालय में तैनात आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें सुरक्षाकर्मी, वाहन चालक और लिपिक भी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments