कल शाम मुम्बई में स्थित डॉ बाबासाहब अम्बेडकर के एतिहासिक घर जिसको 'राजगृह' के नाम से जाना जाता है। उस घर पर कुछ विकृत मानसिकता के असामाजिक लोगो ने हमला करके बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की। बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के मुम्बई स्थित निवास स्थान पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ की गई हैं कुछ अराजक लोग अचानक राजगृह आवास पर हमला करके बाबा साहब के गेट तोड़ के अंदर दाखिल हो कर लॉबी, गार्डन और घर में घूस कर तोड़ फोड़ की गई है गार्डन में भी अराजकता की गई है पुलिस के द्वारा मामला की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं पत्थरों से घर के खिड़की-दरवाजों के शीशे तोड़ दिए, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और कुछ को उखाड़कर ले गए। पेड़-पौधों को उखाड़ दिया, गमलो को भी गिराकर तोड़कर चले गए स्थानीय लोगों घटना के बाद की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं जिनमें देखा जा सकता है कि घर के बाहर रखे गमले नीचे लुढ़के हुए हैं और उनमें लगे पौधों को भी उखाड़ दिया गया है. वहां पुलिस भी मौजूद दिख रही है ।
![]() |
महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं कि जिन असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर जी के राजगृह पर हमला किया है उनको जल्द से जल्द पकड़कर तुरंत इन अपराधिक लोगो पर सख्त कार्यवाही करे। दलितों और वंचितों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर आंबेडकर के दूसरे पोते ने भी इसे ‘छोटी घटना’ बताते हुए लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान भी शांति की अपील करता है.उन्होंने कहा, “लोगों को राजगृह के बाहर इकट्ठा नहीं होना चाहिए."
0 Comments