यह वाक्या कैंट थाना इलाक़े के जगनपुर चक का है जहां गुना नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसडीएम के नेतृत्व में पहुंचा और राजकुमार अहिरवार की बोई गई फसल पर जेसीबी चलवाना शुरू कर दिया जब विरोध करने पर पुलिस ने किसान की पिटाई शुरू कर दी। किसान के मुताबिक उसके पास ज़मीन का पट्टा नहीं है लेकिन उसके दादा-परदादा इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. राजकुमार ने प्रशासन से गुहार लगाई कि उसने 4 लाख रुपए का कर्ज लेकर फसल लगाई है और अब फसल अंकुरित हो आई है. पीड़ित परिवार लगातार पुलिस दस्ते से विनती करता रहा कि इस पर बुल्डोजर न चलाया जाए वरना परिवार में 10-12 लोग का क्या होगा। पर पुलिस और प्रशाशन ने उनकी एक नहीं सुनी और उसकी बोई हुई फसल को बुलडोजर की मदद से तबाह के दिया गया। इसी ज़मीन पर किसान अपनी झोपड़ी बनाकर रहा करता था प्रशासन द्वारा किसान की झोपड़ी को भी बुलडोजर की सहायता से तबाह कर दिया गया।
बता दें कि इस जमीन को कुछ समय पूर्व शासकीय मानकर मॉडल कॉलेज बनने के लिए शासन ने वह जमीन आवंटित की थी। जिस पर जल्द काम शुरू होना है। मॉडल कॉलेज का निर्माण करने वाली एजेन्सी का कहना था कि प्रशासन उनको जमीन खाली करके दे। इसी आशय से एसडीएम शिवानी रायकवार के निर्देश पर प्रभारी तहसीलदार निर्मल राठौर के नेतृत्व में मंगलवार को पटवारियों, आरआई के फौज-फाटा के साथ उक्त जमीन को खाली कराने पहुंचे। जमीन को देखने के बाद वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई गई। किसान परिवार ने जैसे ही जेसीबी मशीन उसकी फसल बर्बाद करते हुए देखी तो उसने विरोध किया। पुलिस द्वारा उसकी और उसके परिवार की बर्बरता से पिटाई की गई महिलाओं के कपड़े फाड़े गए जब प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी तो आहत किसान दंपति ने कीटनाशक खा लिया किसान दंपति के बच्चे बिलखते रहे।

0 Comments